×

नेताजी के ड्राइवर दुनिया में सबसे बुजुर्ग, क्यों खुलवाया बैंक एकाउंट ?

Admin
Published on: 18 April 2016 12:13 PM GMT
नेताजी के ड्राइवर दुनिया में सबसे बुजुर्ग, क्यों खुलवाया बैंक एकाउंट ?
X

आजमगढ़ः नेताजी सुभाषचंद्र बोस के ड्राइवर रह चुके कर्नल निजामुद्दीन 116 साल के हो गए हैं। उन्हें विश्व का सबसे बुजुर्ग पुरूष माना जा रहा है। इतना ही नहीं वह सबसे अधिक उम्र में बैंक में खाता खुलवाने वाले खाताधारक बन गए हैं। जिले की कई संस्थाओं और व्यक्तियों ने कर्नल को विश्व का सबसे बुजुर्ग पुरूष घोषित करने की मांग की है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए गिनीज बुक को लेटर भी लिखा है।

निजामुद्दीन का नाम है सैफुद्दीन

-6 अप्रैल 2016 को उनका औऱ उनकी पत्नी अजीबुन्निशा का पहला संयुक्त खाता खुला।

-यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुबारकपुर शाखा में खोला गया।

-खाते में निजामुद्दीन का नाम सैफुद्दीन है।

-उनका यह नाम वोटर कार्ड, पासपोर्ट और अन्य सरकारी रिकॉर्डों में है।

यह भी पढ़े...नेताजी के रहस्यों से उठा पर्दा, PM ने सार्वजनिक की 100 सीक्रेट फाइल

1900 में हुआ था निजामुद्दीन का जन्म

-दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरूष यासूतारो क्वायदे की 19 जनवरी 2016 को मौत हो चुकी है।

-वह 112 साल के जापानी नागरिक थे।

-कर्नल निजामुद्दीन का जन्म 1900 में हुआ था।

-इसके अनुसार 17 अप्रैल 2016 को उनकी उम्र 116 साल तीन महीने और 17 दिन हो गई।

-कर्नल इस समय विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरूष हैं।

-अमेरिका की सुशैनह मुशर जोंस 116 साल 286 दिन की हैं तो वहीं इटली की एमा मोशनो की उम्र 116 साल 140 दिन हैं।

-ये दोनों दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिलाएं हैं।

यह भी पढ़े...नेताजी ने बापू को कहा था राष्ट्रपिता, जानिए किसने दिया था नाम महात्मा

कर्नल ने संस्मरण प्रकाशित करने की बनाई योजना

आजमगढ़ के मुबारकपुर ढकवा निवासी कर्नल ने एक अप्रैल को डीएम सुहास एलवाई से ‘संस्मरण डायरीज ऑफ कर्नल निजामुद्दीन’ के नाम से प्रकाशित करने की इच्छा जाहिर की थी। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है। इसके लिए मिलने वाली सुविधाओं के लिए बैंक में खाता होना जरूरी था। इसी लिए स्टेट बैंक ने जीरो बैलेंस पर खाता खोल दिया था।

क्या कहते हैं रोटरी क्लब के अध्यक्ष?

-कर्नल देश का गौरव हैं इन्हें विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति घोषित किया जाए।

-उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक सहित अन्य संस्थाओं को लेटर लिखें हैं।

यह भी पढ़े...मौत के रहस्य से पर्दा उठाएगी ‘डिस्कवरी ऑफ नेताजी’ डाॅक्यूमेंट्री

Admin

Admin

Next Story