×

इस कदर टल्ली हुआ सिपाही, सड़क पर बैठा-लेटा, चलने का होश ना रहा

Admin
Published on: 11 March 2016 10:08 PM IST
इस कदर टल्ली हुआ सिपाही, सड़क पर बैठा-लेटा, चलने का होश ना रहा
X

आगरा: आगरा जिला मुख्यालय के करीब स्थित धाकरन चौराहे पर सड़क के किनारे नशे में धुत बैठा सिपाही लोगों के मनोरंजन का केंद्र बन गया। यह सिपाही इस कदर नशे में था कि न तो बोल पा रहा था और न ही चल पा रहा था। चारो तरफ से घेरे लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे थे लेकिन यह बिल्कुल भी जवाब नहीं दे पा रहा।

कभी अपना सिर नीचे किए तो कभी सिर उठाकर लोगों को इशारा करने वाले इस सिपाही का कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो कुछ लोग फोटो ले रहे थे। बाद में तो यह सिपाही सड़क पर लेट तक गया। आखिरी में पुलिस जीप से आए कुछ अन्य सिपाही इसे उठाकर अपने साथ ले गए।

एकत्रित लोगों में से एक का कहना था कि जब आम जनता शराब पीती है तो पुलिस उसे बेहद परेशान करती है लेकिन अब जब खुद ये इतने नशे में है तो भला अब इस पर क्या कार्रवाई होगी?



Admin

Admin

Next Story