TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गर्मी से तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में अब तक 111 की मौत, UP-BIHAR बेहाल

Admin
Published on: 8 April 2016 4:30 PM IST
गर्मी से तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में अब तक 111 की मौत, UP-BIHAR बेहाल
X

लखनऊ: गर्मी का मौसम अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन अभी से इस गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। इन दोनों राज्यों में गर्मी से अब तक 111 लोगों की जान जा चुकी है। देश के कई इलाकों में गर्मी और सूखे से लोग परेशान हैं।

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में अब तक 111 मौतें

-तेलंगाना में भीषण गर्मी ने 66 लोगों की जान ले ली है।

-तेलंगाना के महबूबनगर जिले में गर्मी से 28 लोग मर चुके हैं।

-गर्मी के प्रकोप से आंध्रप्रदेश में अब तक 45 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

-बीते साल दोनों राज्यों में लू के कारण हजारों लोग मारे गए थे।

130 साल में पहली बार सूखा नासिक का रामकुंड

-नासिक में 130 साल में पहली बार गोदावरी नदी का रामकुंड सूख गया है।

-कुंभ के दौरान स्नान करने का यह प्रमुख कुंड है।

-यहां के लोगों और पुरोहित संघ ने नगर निगम से रामकुंड में पानी की व्यवस्था करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें ... PHOTOS: फुर्र हुई फरवरी की नरमी, फागुन में पड़ रही जेठ की गर्मी

क्या है तेज गर्मी पड़ने की वजह

-वेदर साइंटिस्ट्स अल नीनो इफेक्ट को तेज गर्मी की वजह बता रहे हैं।

-अल नीनो इफेक्ट का मतलब है समुद्र का पानी गर्म होने से कोस्टल एरिया का गर्म होना है।

-इसी के चलते पिछले साल बारिश भी कम हुई थी।

यूपी और बिहार भी बेहाल

-यूपी और इसके आसपास वाले क्षेत्र भी सुबह से ही तेज धूप के थपेड़ों से परेशान हैं।

-यूपी और बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

-तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से इलाकों में सूखे के आसार भी पनपने लगे हैं।



\
Admin

Admin

Next Story