अफगानिस्तान से हिंदुस्तान तक हिला, भूकंप से पाक में दो लोगों की मौत

Admin
Published on: 10 April 2016 10:44 AM GMT
अफगानिस्तान से हिंदुस्तान तक हिला, भूकंप से पाक में दो लोगों की मौत
X

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर, यूपी, चंडीगढ़, कुल्लू मनाली, देहरादून, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में चार बजे लगे भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। भूकंप चार बजकर एक मिनट पर आया। भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित हिंदुकुश क्षेत्र में जमीन के नीचे 190 किलोमीटर पर था। पाकिस्तान में दो लोगों की मौत हो गई।

-बताया जा रहा है कि कश्मीर में दो मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यूपी में गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप के झटके लगने से मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गई।

देखिए किस तरह हिली धरती

मकान गिरने से गई दो की जान

-पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक वहां 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हैं।

-हादसा भूकंप के झटकों में एक मकान के गिरने से हुआ है। पेशावर, गिलगित, स्वात, फैसलाबाद और लाहौर में झटके बहुत तेज थे।

-पाकिस्तान में भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.1 बताई जा रही है।

क्यों आता है भूकंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

भूकंप आने पर क्या करें

-जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ लें।

-जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं।

-बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वो आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं।

-यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।

-यदि आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।

-यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर रहें।

Admin

Admin

Next Story