×

दिल्ली में हथियार डीलर की संपत्ति कुर्क, ईडी से छिपाई थी विदेशों में खरीदी जायदाद

ईडी ने कहा कि भंडारी ने भारत के बाहर 150 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी, जिसे उन्होंने कर न देने के उद्देश्य से आयकर अधिकारियों के समक्ष घोषित नहीं किया। आयकर विभाग ने काला धन अधिनियम के तहत भंडारी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

zafar
Published on: 1 Jun 2017 11:28 PM GMT
दिल्ली में हथियार डीलर की संपत्ति कुर्क, ईडी से छिपाई थी विदेशों में खरीदी जायदाद
X

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि धनशोधन के एक मामले में संलिप्तता को लेकर उसने विवादित हथियार डीलर संजय भंडारी की दिल्ली में 21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच एजेंसी द्वारा संपत्ति की यह पहली कुर्की है।

यह भी पढ़ें...मुंबई: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी, अन्य के ठिकानों पर ईडी के छापे

ईडी ने कहा कि भंडारी ने भारत के बाहर 150 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी, जिसे उन्होंने कर न देने के उद्देश्य से आयकर अधिकारियों के समक्ष घोषित नहीं किया। आयकर विभाग ने काला धन अधिनियम के तहत भंडारी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें..प्रत्यर्पण के लिए ईडी और सीबीआई लंदन में, लेकिन माल्या के साथ नहीं, लौटेगी खाली हाथ

ईडी ने कहा कि कुर्क संपत्तियों में पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में वाणिज्यिक संपत्ति पंचशील पार्क, दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार में रिहायशी मकान तथा गुरुग्राम में एक और मकान सहित कई संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जो उनके व उनकी पत्नी के नाम हैं।

भंडारी के कुछ जेवर व बैंक में जमा रकम को भी जब्त किया गया है।

--आईएएनएस

zafar

zafar

Next Story