×

हाइजैकर की गिरफ्तारी के साथ अपहरण संकट खत्म,यात्री सहित क्रू मेंबर सेफ

Admin
Published on: 29 March 2016 2:56 PM IST
हाइजैकर की गिरफ्तारी के साथ अपहरण संकट खत्म,यात्री सहित क्रू मेंबर सेफ
X

साइप्रस: मिस्र के विमान को अगवा करने वाले व्यक्ति की गिरफ़्तारी के साथ ही अपहरण संकट खत्म हो गया है। गौरतलब है कि मिस्र की एयरलाइन इजिप्ट एयर की फ्लाइट एमएस181 का एलेक्ज़ेंड्रिया से क़ाहिरा जाने के दौरान एक यात्री ने हाइजेक कर लिया था। वह आत्मघाती जैकेट पहने हुए था और पायलट से विमान को साइप्रस ले जाने को कह रहा था। सभी यात्रियों के साथ क्रू मेंबर की सुरक्षित रिहाई हो गई है।

घंटों तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद साइप्रस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'ख़त्म हुआ, अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है '।

इससे पहले, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासिएद ने कहा था कि ये विमान अपहरण कोई 'आंतकवादी घटना नहीं है'।

प्रोफेसर है हाइजैकर

-मीडिया जानकारी के अनुसार, विमान हाईजैक करने वाले का नाम इब्राहिम सामाहा है।

-वह इजिप्ट का ही रहने वाला है।

-साइप्रस में रहने वाली अपनी पूर्व पत्‍नी को लेटर भेजना चाहता है हाईजैकर।

-बताया जा रहा है कि वह एलेक्जेंड्रिआ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है।

-उसने पायलट से विमान को इस्तांबुल चलने के लिए कहा था।

-पायलट ने ईंधन की कमी होने की बात कहकर इनकार कर दिया था।

कहां-कहां के थे यात्री

अलेक्ज़ेंड्रिया एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ विमान में मौजूद लोगों में आठ अमरीकी, चार ब्रितानी, चार डच, दो बैल्जियम, एक इतालवी और 30 इजिप्ट के यात्री थे।

एयरपोर्ट को बंद किया गया

-सूत्रों के मुताबिक, विमान हाईजैक के बाद लारनाका एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

-बाकी विमानों को डायवर्ट किया गया है।

हाइजेक के वक्त का घटनाक्रम

-इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर बताया कि हाइजैकर ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी है।

-उसने पायलट को विस्फोट की धमकी दी और विमान को लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर किया।

-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 81 यात्री सवार थे।



Admin

Admin

Next Story