×

मिस्र में 3 महीने के लिए बढ़ा आपातकाल, 10 जुलाई की शाम से होगा शुरू

suman
Published on: 5 July 2017 9:16 AM IST
मिस्र में 3 महीने के लिए बढ़ा आपातकाल, 10 जुलाई की शाम से होगा शुरू
X

काहिरा: मिस्र की संसद ने सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को देश में आपातकाल की सीमा अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी। सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी एमईएनए के हवाले से बताया कि संसद स्पीकर ने मंगलवार को संसद के आम सत्र में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सीसी द्वारा देशव्यापी आपातकाल को अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ा देने के फैसले का पता चला।

आगे...

आपातकाल में यह विस्तार 10 जुलाई की शाम से शुरू होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति सीसी ने अप्रैल में देश के घारबिया और एलेक्जेंड्रिया के गिरजाघरों में दोहरे बम विस्फोट के बाद देशभर में आपातकाल लगा दिया था।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story