
लखनऊः चुनाव आयोग ने वित्त आयोग को चिठ्ठी लिखकर नोट एक्सचेंंज के वक़्त स्याही लगाने पर सख्त आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव है। स्याही एक मुख्य चिन्ह है जिससे वोट देने वाले की पहचान होती है। इसे देखते हुए आयोग ने स्याही के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
#FLASH: Election Commission writes to Finance ministry not to use indelible ink in banks. #demonetization
— ANI (@ANI) November 18, 2016
आयोग ने वित्त आयोग को लिखी चिठ्ठी में आगाह करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा व 5 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। ऐसे में मतदाताओं को भारी दिक़्क़त हो सकती है। आयोग ने कहा है कि वित्त विभाग बैंकों को निर्देशित करे कि किसी भी कीमत पर नोट एक्सचेंज के समय तर्जनी ऊंगली पर स्याही ना लगाईं जाए।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App