TRENDING TAGS :
चुनाव आयोग को स्याही पर आपत्ति, वित्त मंत्रालय को लिखा पत्र
लखनऊः चुनाव आयोग ने वित्त आयोग को चिठ्ठी लिखकर नोट एक्सचेंंज के वक़्त स्याही लगाने पर सख्त आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव है। स्याही एक मुख्य चिन्ह है जिससे वोट देने वाले की पहचान होती है। इसे देखते हुए आयोग ने स्याही के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
आयोग ने वित्त आयोग को लिखी चिठ्ठी में आगाह करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा व 5 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। ऐसे में मतदाताओं को भारी दिक़्क़त हो सकती है। आयोग ने कहा है कि वित्त विभाग बैंकों को निर्देशित करे कि किसी भी कीमत पर नोट एक्सचेंज के समय तर्जनी ऊंगली पर स्याही ना लगाईं जाए।
Next Story