TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव आयोग का बड़ा कदम: आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने की तैयारी

आयोग का कहना है कि वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने पर कोई मतदाता एक से ज्यादा जगह वोटर के तौर पर लिस्टेड नहीं हो सकेगा। दो अन्य प्रस्ताव पेड न्यूज और उम्मीदवारों के हलफनामों से संबंधित हैं ।

राम केवी
Published on: 19 Feb 2020 9:36 PM IST
चुनाव आयोग का बड़ा कदम: आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने की तैयारी
X

लखनऊ। चुनाव आयोग और कानून मंत्रालय के बीच मंगलवार को चुनाव सुधार प्रक्रिया को लेकर चर्चा शुरू हुई। आयोग ने करीब 40 प्रस्ताव सरकार को दिए हैं। इनमें आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ना अहम है।

आयोग का कहना है कि वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने पर कोई मतदाता एक से ज्यादा जगह वोटर के तौर पर लिस्टेड नहीं हो सकेगा। दो अन्य प्रस्ताव पेड न्यूज और उम्मीदवारों के हलफनामों से संबंधित हैं ।

आयोग का प्रस्ताव है कि पेड न्यूज और झूठे हलफनामों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इन दोनों ही मामलों को अपराध माना जाना चाहिए।

एक से ज्यादा जगह मतदाता सूची में नाम नहीं हो सकेगा

मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा, कमिश्नर अशोक लवासा और सुशील चंद्रा ने विधि सचिव जी. नारायण राजू के साथ बैठक की। चुनाव सुधार प्रक्रिया के उपायों पर विचार हुआ।

आयोग चाहता है कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक किया जाए। इससे डुप्लीकेट एंट्रीज को रोका जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें

Delhi Elections 2020: गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने के आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

एक मतदाता सिर्फ एक ही स्थान पर पंजीकृत रहेगा। चुनाव आयोग ने एक बयान में मीटिंग और इसके मुद्दों पर जानकारी दी। कानून मंत्रालय ने इस पर सहमति दी। इसके साथ ही उसने इलेक्शन कमीशन से यह जानना चाहा कि आधार कार्ड के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने सरकार को 40 प्रस्ताव दिए

आयोग ने चुनाव सुधार प्रक्रिया के तहत सरकार को कुल 40 प्रस्ताव सौंपे हैं।

आयोग के मुताबिक, मतदान आयु निर्धारित करने के लिए साल में एक जनवरी के अलावा कुछ और तारीखें निर्धारित की जानी चाहिए। आयोग का तर्क है कि फिलहाल एक जनवरी को ही आधार मानकर मतदान आयु तय की जाती है।

इसे भी पढ़ें

चुनाव आयोग ने नए झंडे को लेकर MNS को भेजा नोटिस

इससे कई युवा मतदान के अधिकार से कुछ महीनों के लिए वंचित रह जाते हैं।सेनाओं के लिए मतदान को जेंडर न्यूट्रल बनाने का भी प्रस्ताव है।

फिलहाल, सैन्य जवान की पत्नी को सर्विस वोटर माना जाता है, जबकि महिला सैन्य अधिकारी को सर्विस वोटर नहीं माना जाता। आयोग चाहता है कि दोनों को सर्विस वोटर की श्रेणी में रखा जाए।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story