TRENDING TAGS :
मुलायम के घर जांच के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम, 4 लाख से अधिक के हैं बकाएदार
इटावा: यूपी के के पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर गुरुवार (20 अप्रैल) को बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। इटावा में मुलायम सिंह के घर बिजली विभाग की एक टीम अनियमितता की जांच के लिए गई थी।
बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने मुलायम सिंह यादव के सिविल लाइन स्थित आवास पर जाकर जांच की और 5 किलोवाट के अधिभार को बढ़ाकर 40 किलोवाट का कर नया मीटर लगा दिया। बता दें, कि मुलायम सिंह के ऊपर बिजली विभाग का 4 लाख 10 हज़ार 665 रुपए बकाया भी है।
बदल गए अधिकारियों के सुर
प्रदेश में सत्ता बदलते ही अधिकारियों के सुर भी बदलने लगे हैं। कल तक जो अधिकारी समाजवादी पार्टी के नेताओं की चौखट पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे आज वही सपा संरक्षक मुलायम सिंह के घर जाकर कार्रवाई करने से भी नहीं हिचक रहे। मुलायम सिंह के घर पर लगा मीटर संख्या पी एफ 005114624063 और कनेक्शन संख्या डीवी- 945074 है।
क्या कहा एसडीओ ने?
इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ आशुतोष वर्मा ने कहा, 'उनके (मुलायम सिंह के) घर पर 5 किलोवाट का मीटर पहले लगा था। उनका लोड एक्सटेंशन हुआ है। 5 से 40 किलोवाट का हुआ है। उसी क्षमता का मीटर लगाने गए थे। लोड तो कंज़्यूमर के ऊपर निर्भर करता है। हमलोग भी चेक करते रहते हैं। पहले मीटर उपलब्ध नहीं था। अब आए हैं तो लगाने गइ थे। जब से ऊंचा अधिभार बढ़ा होगा तब से उनसे ले लिया जाएगा।
मोटे बकाएदार हैं मुलायम
उल्लेखनीय है कि यूपी में बिजली चोरी के मामले में इटावा जिला नंबर एक पर है। सत्ता बदलने के बाद से कई दिनों से बिजली अधिकारी लगातार बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चला रहे थे। उसी कड़ी में गुरुवार को मुलायम सिंह के घर पर भी टीम गई थी। मुलायम सिंह खुद भी बिजली के बकायेदार हैं जिसे जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक का वक़्त है।