×

माया के लिए पत्थर के हाथी नई मुसीबत, छिन सकता है चुनाव चिन्ह

Rishi
Published on: 9 July 2016 1:18 AM GMT
माया के लिए पत्थर के हाथी नई मुसीबत, छिन सकता है चुनाव चिन्ह
X

नई दिल्लीः बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए पत्थर के वे हाथी नई मुसीबत बन सकते हैं, जिन्हें उन्होंने अपने बनवाए स्मारकों में लगवाए थे। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव सहाय एडलॉ ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह देखे कि चुनाव चिन्ह का इस तरह प्रचार करने में जनता का पैसा खर्च करने वाली पार्टियों पर किस तरह रोक लग सकती है।

क्या है मामला?

-स्मारकों में पत्थर के हाथी लगाए जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी गई थी।

-अर्जी में कहा गया था कि बीएसपी का चुनाव चिन्ह हाथी है और ऐसे पत्थर के हाथी मायावती ने स्मारकों में लगवा दिए।

-कहा गया कि स्मारकों को जनता के धन से बनवाया गया और इससे पार्टी के चुनाव चिन्ह का प्रचार किया गया।

यह भी पढ़ें... नेताओ में भगदड़: सपा-बसपा और रालोद के इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

कोर्ट ने क्या कहा?

-कोर्ट ने कहा कि वह इस अर्जी पर कोई फैसला नहीं दे सकता।

-अदालत ने इस मामले को चुनाव आयोग को भेज दिया है।

-चुनाव आयोग से बीएसपी और ऐसी पार्टियों का चुनाव चिन्ह रद्द करने का आग्रह किया है।

-अदालत ने कहा है कि आयोग नई गाइडलाइन बनाए और बीएसपी को नोटिस जारी करे।

यह भी पढ़ें... मुलायम ने माना सपा में हैं भू-माफिया, बोले-मीडिया करे इनका खुलासा

यह भी पढ़ें... बजरंगबली बने योगी, राम मंदिर बनवाने के लिए आसमान में उड़े

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story