TRENDING TAGS :
गुफा में फंसे बच्चों की मदद को आगे आया ये CEO, जानें उनका IDEA
नई दिल्ली : थाईलैंड में 12 से 16 साल के फुटबॉल प्लेयर्स समेत कोच को ढूँढने की प्रक्रिया अब और जटिल होती जा रही है। उनकी खोज में जारी की गई टीम अब उस रास्ते को खोजने की जद्दोजहद कर रही है। जिससे उनको आसानी से गुफा के बाहर लाया जा सके।
इसी बीच एलन मस्क ने भी इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है। एलन पिछले कई दिनों से इस मामले पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। गुरुवार को ट्विटर पर उन्होंने बच्चों को निकालने के कई तरीके सुझाए। जेम्स येनबामरुंग नाम के एक शख्स ने उन्हें गुफा का मैप दिया।
इसके बाद मस्क ने बताया कि गुफा में एक मीटर चौड़े नायलॉन ट्यूब डालकर बाद में इन्हें फुलाया जा सकता है। ये पानी में सुरंग का काम करेंगे। इनके अंदर बच्चे 40 मिनट में 5 किलोमीटर चलकर आसानी से बाहर आ जाएंगे। इससे एक दिन पहले मस्क ने बताया था कि उनकी ‘बोरिंग कंपनी’ के पास खुदाई के अत्याधुनिक उपकरण हैं। पानी निकालने के लिए हाई पावर पम्प और बैटरी भी हैं।
ये भी पढ़ें - ……तो क्या अब ऐसे बचाएं जाएंगे गुफा में फंसे बच्चे, जानें यहां
गुफा तक कैसे पहुंचे बच्चे -
गुफा में अंडर-16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल के 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच फंसे हैं। वे अपने अभ्यास मैच के बाद गुफा देखने गए थे, तभी बारिश और बाढ़ आ गई। यह गुफा 10 किलोमीटर लंबी है। बारिश के मौसम में ये गुफा जुलाई से नवंबर के बीच बंद कर दी जाती है।
कौन है एलन मस्क
साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिज़ाइनर हैं। 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की जो बाद में पेपैल के नाम से जानी गई।
एलन मस्क की नेटवर्थ
मस्क अमेरिका की कार बनाने वाली बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ प्रोडक्ट आर्किटेक्ट हैं। 2016 में बड़ी बिजनेस मैगज़ीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की जो लिस्ट जारी की थी मस्क उसमें 21वें नंबर पर थे।
�