वाराणसी पुल हादसा : योगी सरकार का सख्त ऐक्शन, 7 इंजिनियर गिरफ्तार

Rishi
Published on: 28 July 2018 1:00 PM GMT
वाराणसी पुल हादसा : योगी सरकार का सख्त ऐक्शन, 7 इंजिनियर गिरफ्तार
X

वाराणसी : वाराणसी में बीते 15 मई को फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने के बाद 18 लोगों की मौत हुई थी। अब हादसे के करीब ढाई महीने बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 इंजिनियर सहित एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

शनिवार को चीफ प्रॉजेक्ट मैनेजर एससी तिवारी, पूर्व चीफ प्रॉजेक्ट मैनेजर गेंदालाल, के आर सूदन, एई राजेंद्र सिंह, एई राम तपस्या यादव, जेई लालचंद सिंह, जेई राजेश पाल और ठेकेदार साहेब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

पुल हादसे के बाद योगी सरकार ने जांच के लिए विशेष कमेटी बनाई। सेतु निगम के कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।

आपको बता दें, 15 मई को कैंट स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर जाने के बाद 18 लोगों की मौत हो गई थी, 50 से अधिक घायल हुए थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story