×

दबंगों ने खींचा दुपट्टा, लड़की ने किया मना तो गोली मारकर की हत्‍या

आरोप है की देर शाम जब सीमा(बदला हुआ नाम)अपनी बहन के साथ काम करने के बाद घर जा रही थी। तभी सड़क के किनारे बने जंगल में शराब के नशे में धुत बाइक सवार 2 लड़कों ने उसके दुप्पटे को खींच लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।

Newstrack
Published on: 23 Feb 2016 3:21 PM IST
दबंगों ने खींचा दुपट्टा, लड़की ने किया मना तो गोली मारकर की हत्‍या
X

सीतापुर: शहर कोतवाली के सदर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक लड़की को छेड़खानी का विरोध करने पर अपनी जान गवानी पड़ी। दो दबंगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद सदर चौकी इंचार्ज जयंती प्रसाद गंगवार को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

-कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली सीमा(बदला हुआ नाम)अपनी बहन के साथ काम के बाद घर जा रही थी।

-इस दौरान बाइक सवार कुलदीप और साधू नाम के दो दबंगों ने उसका का रास्ता रोक लिया।

-शराब के नशे में धुत दोनों आरोपियों ने सीमा का दुपट्टा खींच लिया।

-सीमा और उसकी बहन ने काफी शोर मचाया लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया।

-विरोध करते समय कुलदीप ने सीमा के सर में गोली मारी और अपने साथी के साथ फरार हो गया।

मृतका के परिवारीजन मृतका के परिवारीजन

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी

-सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने सीमा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

-लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।

-पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

-मृतक की बहन का कहना है कि कुलदीप और साधू कई दिनों से उसकी बहन को छेड़ते थे।

-इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई धयान नहीं दिया ।

-परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से सीमा की जान गई।

-वहीं पुलिस सीमा की मौत के पीछे छेड़छाड़ की बात से इंकार कर रही है।

घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस



Newstrack

Newstrack

Next Story