TRENDING TAGS :
NSG पर सुषमा स्वराज बोलीं- चीन मानदंडों की बात कर रहा, विरोध नहीं
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को मीडिया से मुखातिब हुईं। अपने सम्बोधन में विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से संबंधों पर कहा, 'आतंक और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते।' उन्होंने कहा, हम हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं लेकिन पहले आतंकवाद पर लगाम लगनी होगी। सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चीन एनएसजी की सदस्यता को लेकर भारत का विरोध नहीं कर रहा। वह सिर्फ प्रक्रिया के मानदंडों की बात कर रहा है।
एनएसजी पर और क्या बोलीं सुषमा
-पाकिस्तान की एनएसजी सदस्यता पर सुषमा बोलीं, भारत किसी भी देश के एनएसजी में प्रवेश का विरोध नहीं करेगा।
-हम चाहेंगे कि योग्यता के आधार पर आवेदन पर विचार किया जाए।
-हम कोशिश कर रहे हैं कि भारत इस साल के अंत तक एनएसजी का मेंबर बन जाए।
पाक संबंधों पर ये कहा :
-पाकिस्तान के साथ संबंधों पर विदेश मंत्री ने कहा, हम पठानकोट पर पाक की तरफ से ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
-भारत-पाक के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द नहीं हुई है।
-विदेश मंत्री ने कहा, हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं। लेकिन ये बात सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगी।