TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: प्रधान ने रद्द कराया राशन कार्ड, भुखमरी के कगार पर परिवार

Rishi
Published on: 2 July 2016 3:29 AM IST
VIDEO: प्रधान ने रद्द कराया राशन कार्ड, भुखमरी के कगार पर परिवार
X

महोबाः ये मामला अतरार गांव का है। यहां ग्राम प्रधान ने चुनावी रंजिश की वजह से एक परिवार का राशन कार्ड रद्द करा दिया। इससे उन्हें यूपी सरकार के खाद्य सुरक्षा के तहत अनाज नहीं मिल रहा है। नौबत ये है कि परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। परिवार के बुजुर्ग सदस्य ने बीते 10 दिन से कुछ नहीं खाया है। बच्चे और परिवार के बाकी लोग पड़ोसियों से सूखी रोटी लेकर खा रहे हैं।

क्या है मामला?

-अतरार गांव में गोपाल अपने बुजुर्ग पिता, मां, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है।

-सूखे की वजह से उसे खेत में मजदूरी का काम नहीं मिल रहा है।

-यूपी सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गोपाल को राशन मिल रहा था।

-प्रधान ने उसका राशन कार्ड रद्द करा दिया, इससे उसे अनाज मिलना बंद हो गया।

-गोपाल के 70 साल के पिता प्रताप ने बीते 10 दिन से खाना नहीं खाया है।

bhook-2 खाना न मिलने से गोपाल के पिता ने बिस्तर पकड़ लिया है

आमरण अनशन की चेतावनी

-गोपाल ने सीएम अखिलेश यादव से पूरे मामले की शिकायत की है।

-उसने अनाज न मिलने पर पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।

-उसके बच्चे पड़ोस से सूखी रोटी और नमक लाकर खा रहे हैं।

-गोपाल के मुताबिक प्रधान और कोटेदार से मिला, लेकिन उसे भगा दिया गया।

क्या कह रहा है प्रशासन?

-एसडीएम सदर नन्हकू के मुताबिक मीडिया से उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है।

-प्रशासन टीम भेजकर पूरे मामले की जांच कराएगा।

-गोपाल के परिवार को अनाज और अन्य योजनाओं का लाभ देने की बात कही।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story