×

सियासत करने वाले देखें! लीक पानी लेने पर महोबा के किसान को भेजा जेल

Admin
Published on: 6 May 2016 11:41 AM GMT
सियासत करने वाले देखें! लीक पानी लेने पर महोबा के किसान को भेजा जेल
X

महोबाः बुंदेलखंड में पानी की कीमत सोने भी ज्यादा हो गई है। यहां पानी चोरी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज होता है और अपराधियों की तरह व्यवहार किया जाता है। पानी चुराने के आरोप में एक किसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, किसान के परिजनों का कहना है कि पानी चोरी नहीं किया गया, बहते पानी को इकट्ठा किया गया था।

क्या है मामला?

-मामला महोबा के नयापुरवा इलाके के बंधान वार्ड का है।

-किसान हीरालाल यादव पर जल संस्थान ने पानी चोरी का आरोप लगाया।

-जल संस्थान के मुताबिक सप्लाई लाइन के वाल्व को ढीला कर पानी चुराया गया।

-हीरालाल को लोक संपत्ति क्षति एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हीरालाल की पत्नी और बेटा हीरालाल की पत्नी और बेटा

क्या कहना है परिजनों का?

-हीरालाल की पत्नी मुन्नी और बेटे अर्जुन का कहना है कि पानी नहीं चुराया गया।

-अर्जुन के अनुसार जल संस्थान वालों ने पानी को ओवरफ्लो बताया था।

-जानवरों को पिलाने के लिए यही पानी इकट्ठा किया गया था।

-हीरालाल की पत्नी भी बेटे की बात को सही बता रही है।

Admin

Admin

Next Story