TRENDING TAGS :
क्रैश हुआ MIG-27 फाइटर जेट प्लेन, दोनों पायलट कूदे, जांच के आदेश
राजस्थान: जोधपुर में सोमवार दोपहर एक मिग-27 फाइटर जेट विमान लैंडिंग के दौरान गिर गया। जिससे 2 मकानों के छतिग्रस्त होने कि खबर है। बताया जा रहा है कि विमान के दोनों पायलट प्लेन क्रैस होने से पहले कूदने में कामयाब रहे| हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिग-27 विमान गिरने से क्षतिग्रस्त हुए दो मकान
कैसे हुआ हादसा?
-सोमवार सुबह एक मिग-27 विमान लैंड करने के दौरान टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण नीचे गिर गया।
-पायलट ने इसे आबादी क्षेत्र से दूर करने का प्रयास किया, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका।
-विमान के नियंत्रण से बाहर होने पर दोनों पायलट कूद गए।
-मिग 27 विमान के क्रैश होने की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दी गए हैं।
-मिग-27 इंडियन एयर फोर्स के सबसे पुराने फाइटर जेट्स में से एक है, इसे जल्द ही फोर्स से बाहर किया जाएगा।
Next Story