×

UDTA PUNJAB: फिल्मकार अनुराग के पक्ष में, निहलानी का जोरदार विरोध

Rishi
Published on: 9 Jun 2016 7:07 AM IST
UDTA PUNJAB: फिल्मकार अनुराग के पक्ष में, निहलानी का जोरदार विरोध
X

मुंबईः निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर चल रही खींचतान के बीच कई फिल्मकारों ने फिल्म को सर्टिफिकेट जारी न करने पर विरोध जताया है। यहां तक कि सेंसर बोर्ड के रुख पर श्याम बेनेगल के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी प्रतिक्रिया जताई है। दरअसल, सेंसर बोर्ड ने अनुराग को फिल्म में दृश्य हटाने संबंधी 13 सुझाव दिए हैं। इस बीच, आज बॉम्बे हाईकोर्ट इस पर सुनवाई कर सकता है।

किसने क्या कहा?

-फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर ने कहा कि सभी को ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

-श्याम बेनेगल ने कहा कि फिल्म अच्छी बनी है।

-अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें पूरा मामला पता नहीं है, लेकिन कला को दबाया नहीं जाना चाहिए।

-सेंसर बोर्ड सदस्य अशोक पंडित ने बोर्ड के कदम को पूरी तरह गलत बताया है।

-फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म किया जा रहा है।

क्या कहा था पहलाज निहलानी ने?

-सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी का चमचा कहे जाने पर गर्व है।

-उन्होंने ये भी कहा था कि अनुराग कश्यप को फिल्म के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे मिलने की बात सुनी है।

-आप नेता कुमार विश्वास ने पहलाज से इस आरोप को साबित करने या सेंसर बोर्ड छोड़ने की चुनौती दी है।

सेंसर बोर्ड ने दिए हैं इन कट्स के सुझाव

-फिल्म की शुरुआत से पंजाब का साइन बोर्ड हटाएं।

-फिल्म से पंजाब, जालंधर, चंडीगढ़, अमृतसर, तरनतारन, जशनपुरा, अबोहर, लुधियाना और मोगा के बोर्ड और डायलॉग हटाए जाएं।

-गाना नंबर 1 से 'चिट्टावे' शब्द हटाया जाए।

-गाना नंबर 2 से 'टॉ दी कॉक जेव्हे चिट्टी चिट्टी' और 'कोक' शब्द हटाए जाए।

-गाना नंबर 3 में सरदार के खुजली करने वाले एक सीन पर भी आपत्ति जताई।

-फिल्म में शामिल 14 गालियों को हटाने को कहा गया।

-इलेक्शन, एमपी, पार्टी, एमएलए, पंजाब,पार्लियामेंट शब्द हटाने को कहा।

-ड्रग्स के लिए इंजेक्शन लेते हुए क्लोजअप शॉट हटाने के लिए भी कहा गया है।

-'ज़मीन बंजर ते औलाद कंजर' का डायलॉग हटाने को कहा है।

-कुत्ते का नाम जैकी चैन नहीं होना चाहिए।

-इसके अलावा कई और कट भी सुझाए गए हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story