×

कांग्रेस MLA पर हावी हुआ SI, सड़क पर झगड़े के बाद कर दिया डकैती का केस

Newstrack
Published on: 19 April 2016 4:14 PM IST
कांग्रेस MLA पर हावी हुआ SI, सड़क पर झगड़े के बाद कर दिया डकैती का केस
X

कुशीनगर: पुलिस से विवाद एक विधायक को इतना भारी पड़ा कि पुलिस ने उन्हें लुटेरा घोषित कर दिया। ये हैं तमकुहीराज से कांग्रेसी विधायक अजय कुमार लल्लू। पुलिस ने अजय कुमार सहित पांच अन्य पर डकैती, जान से मारने की धमकी देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के गंभीर आरोप में केस दर्ज किए हैं।

सेवरही थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस कांग्रेसी विधायक की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

क्या है मामला ?

-मामला उस समय का है जब वाहन चेकिंग के दौरान सेवरही थाने के सब इंस्पेक्टर ने दिव्यांग की पैरवी के लिए आए विधायक के फोन को अनसुना कर दिया।

-विधायक का आरोप है कि पुलिस ने दिव्यांग का चालान काटा और उसकी पिटाई कर दी।

-सूचना मिलते ही विधायक अजय कुमार लल्लू मौके पर पहुंच गए।

-इसके बाद सब इंस्पेक्टर और विधायक के बीच तीखी काफी नोक-झोंक हुई।

पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे मौके पर

-घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके मौके पर पहुंच गए।

-लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया।

-पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह की तहरीर पर विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्या कहना है पुलिस का ?

-सेवरही थाना के सब-इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह सिपाही राजेश यादव के साथ बनरहा मोड़ पर वाहनों की जांच कर रहे थे।

-इसी दौरान बाइक सवार एक दिव्यांग उधर से गुजरा।

-जांच के दौरान उसने पुलिस को वाहन का पेपर तो दिखा दिया लेकिन ड्राइविंग लाईसेंस नहीं दिखा सका।

-दिव्यांग ने पुलिस की विधायक अजय कुमार लल्लू से बात करानी चाही लेकिन सब इंस्पेक्टर ने बात नहीं की।

-पुलिस का कहना है कि विधायक ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया।

क्या हैं विधायक के आरोप ?

-विधायक का कहना है कि सब इंसपेक्टर ने न केवल बात करने से इंकार किया बल्कि दिव्यांग की पिटाई भी की।

-इस बावत पूछने पर सब-इंस्पेक्टर तैश में बात करने लगा था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ तमकुहीराज और एएसपी लाल साहब यादव मौके पहुंचे। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह की तहरीर पर विधायक अजय कुमार लल्लू समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story