×

भीषण आग की चपेट में मुंबई का फोर्ट इलाका, 2 दमकलकर्मी घायल

suman
Published on: 9 Jun 2018 10:13 AM IST
भीषण आग की चपेट में मुंबई का फोर्ट इलाका, 2 दमकलकर्मी घायल
X

मुंबई: मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित 6 मंज़िला इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर 18 दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई हैं।प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग बुझाने में दो दमकल कर्मचारी जख्मी हुए हैं। वहीं, आग से कोठारी मेंशन नाम की इस छह मंजिला इमारत का आधा हिस्सा ढह गया। हालांकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त बिल्डिंग खाली थी। इस वजह से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

डाइंग मिल में स्लैब गिरने से 35 मजदूर घायल, ऑइल पाइप में लीकेज से लगी आग

ये आग मुंबई के फोर्ट एरिया में स्थित पटेल चैंबर्स में लेवल 3 और 4 में सुबह 4:16 पर लगी। आग इतनी भयानक थी कि पूरी एरिया में काले धुएं के बादल बन गए और बहुत दूरी से देखे जा सकते थे।

मौके पर मौजूद मुख्य फायर अधिकारी ने कहा कि हमने 16 फायर इंजन्, 11 टैंकरों और 150 फायर अधिकारियों को तैनात किया, स्थिति नियंत्रण में है। इस हादसे में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इस बात का अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है। आग लगने की वजह भी अभी साफ नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। मिंट रोड पर यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।



suman

suman

Next Story