×

वर्धा के ऑर्डिनेंस डिपो में लगी आग, सेना के 2 अधिकारी समेत 17 की मौत

suman
Published on: 31 May 2016 10:07 AM IST
वर्धा के ऑर्डिनेंस डिपो में लगी आग, सेना के 2 अधिकारी समेत 17 की मौत
X

मुंबई: महाराष्ट्र के वर्धा में केंद्रीय आयुध डिपो (ऑर्डिनेंस डिपो) में आग लग गई है। आग सोमवार को देर रात क़रीब दो बजे लगी। हादसे की खबर मिलते ही इस डिपो के आसपास के 4 गांवों को खाली करा लिया गया। इस आग में झुलसकर अब तक 15 जवानों और दो अधिकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं।

नीचे देखिए, हादसे का वीडियो और तस्वीरें...

Central-ammunition-Depot फोटो सौ.- ANI

fire फोटो सौ.- ANI

fire-02 फोटो सौ.- ANI



suman

suman

Next Story