TRENDING TAGS :
मुंबई: मेक इन इंडिया वीक के दौरान मंच पर लगी आग, ऊपर चल रहा था डांस
मुंबई: मेक इन इंडिया वीक के तहत गिरगांव-चौपाटी में चल रहे मुंबई नाइट् कार्यक्रम के मंच पर भीषण आग लग गई। रविवार रात जिस समय आग भड़की उस समय मंच पर डांस चल रहा था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्या है कार्यक्रम
-निवेश और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में मेक इन इंडिया का आयोजन किया गया है।
-एक दिन पहले ही शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था।
-रविवार के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री फड़नवीस ने किया था।
ये थे मौजूद
-हादसे के समय महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, हेमामालिनी और कट्रीना कैफ के अलावा कई सेलिब्रिटी मौजूद थी।
-कार्यक्रम में करीब 20 हजार लोग थे।
सभी को निकाला गया सुरक्षित
-आग लगने के बाद सभी हस्तियों और दर्शकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
-तेज हवा के कारण आग ने पूरे स्टेज को अपनी चपेट में ले लिया।
-घटनास्थल पर धुएं का गुब्बार छा गया।
-करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सीएम ने क्या कहा?
सीएम फड़नवीस ने कहा, 'तय योजना के अनुसार पंडाल से मुख्य लोगों और आम लोगों को विभिन्न द्वारों से तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया। जगह को आसानी से खाली कराया गया ताकि आग से कोई जानी नुकसान नहीं होने पाए। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पुख्ता थी, जिस कारण बगैर किसी भगदड़ के सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग कैसे लगी और फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी चेक को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'