CCTV: BKD गैंग ने व्‍यापारी से मांगे दो करोड़,न देने पर की फायरिंग

Admin
Published on: 23 April 2016 7:21 AM GMT
CCTV: BKD गैंग ने व्‍यापारी से मांगे दो करोड़,न देने पर की फायरिंग
X

वाराणसी: रोहनिया थाना के शहाबाबाद में 2 करोड़ की रंगदारी न देने पर टोयटा के शो-रूम पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। रंगदारी मांगने वाला बदमाश खुद को बीकेडी गैंग का बता रहा है।

शोरूम संचालक की मानें तो पिछले दो दिनों से उसे रंगदारी के फोन आ रहे थे जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी, लेकिन कोई एक्‍शन नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें... आजमगढ़ः व्यापारी से रंगदारी मांगने में पिता-पुत्र गिरफ्तार

क्‍या है मामला

-शो-रूम संचालक राजेंद्र गोयनका को बीते एक सप्ताह से दो करोड़ के लिए फोन पर धमकी दी जा रही है।

-दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश खुद को बीकेडी गैंग का बता रहा है।

-कारोबारी के शो-रूम पर फायरिंग की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

-एसएसपी आकाश कुलहरि भी जांच-पड़ताल को पहुंचे।

-सीसी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पुलिस पहुंचनेे की कोशिश में लगी है।

यह भी पढ़ें...रंगदारी की शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, बदमाशों ने मार दी गोली

कारोबारी ने लगाया आरोप

-बीते एक सप्ताह से धमकी मिल रही है लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

-पुलिस सूत्रों के अनुसार गोयनका को जिस नंबर से कॉल आई वह सिमकार्ड गाजीपुर के जक्खनिया से किसी अरुण सिंह के नाम पर खरीदा गया था।

कारोबारियों में दहशत

-पूर्वांचल के माफिया गैंग की निगाह वाराणसी के डॉक्टर व कारोबारियों पर शुरू से रही है।

-कई डॉक्टर व कारोबारियों को रंगदारी देने से इनकार पर अपनी जान तक गंवानी पड़ी है।

-वाहन चेकिंग के बाद यह हाल अपराधियों के भीतर खौफ पैदा करने के लिए बीते एक सप्ताह से एसएसपी वाहनों की चेकिंग का जबरदस्त अभियान चला रहे हैं।

-एसएसपी रोज जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।

-इसके बाद भी बाइक सवार असलहा लेकर नगर में खुलेआम घूम रहे हैं।

Admin

Admin

Next Story