×

अमेरिका की कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 2 छात्रों की मौत

Rishi
Published on: 2 Jun 2016 2:19 AM IST
अमेरिका की कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 2 छात्रों की मौत
X

लॉस एंजेलेसः कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी (यूसीएलए) में बुधवार को फायरिंग में दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक छात्र ने दूसरे को गोली मारी। जिसके बाद उसने भी खुदकुशी कर ली। घटना के बाद कुछ देर तक पुलिस ने कैंपस को बंद करा दिया।

ucla-firing-1 कैंपस में दाखिल होती पुलिस

क्या है मामला?

-यूनिवर्सिटी में एक छात्र को दूसरे ने गोली मार दी।

-इसके बाद हमलावर छात्र ने खुद को भी गोली मार ली।

-घटना के बाद कैंपस को पुलिस ने बंद कर दिया।

-ये वारदात बोल्टर हॉल में हुई।

-बोल्टर हॉल इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है।

ओबामा जता चुके हैं चिंता

-अमेरिका में गन कल्चर पर राष्ट्रपति ओबामा चिंता जता चुके हैं।

-पिछले साल उन्होंने हथियारों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की थी।

-अमेरिका में कोई भी आसानी से हथियार खरीद सकता है।

-ओबामा की कोशिश पर संसद में एक राय नहीं बन सकी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story