TRENDING TAGS :
वर्जीनिया में अंधाधुंध फायरिंग, राष्ट्रपति ट्रंप की पार्टी के बड़े नेता सहित 5 अन्य घायल
वाशिंगटन: अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीव स्कैलीस पर बंदूकधारी हमलावर ने बुधवार (14 जून) को हमला कर दिया। इस हमले में स्टीव घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर की ओर से की गई फायरिंग में रिपब्लिकन पार्टी के नेता सहित 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, बुधवार सुबह वर्जिनिया में बेसबॉल प्रेटिक्स के दौरान एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली रिपब्लिकन पार्टी के नेता के कमर में लगी है। वहीं, एक गोली उनके सहयोगी के सीने में लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीव के साथ उनके तीन करीबी सहयोगी भी इस हमले में जख्मी हुए हैं।
'हमलावर जनता था स्टीव कौन हैं'
गोलीबारी के बाद स्टीव स्कैलीस खुद को घसीटकर वहां से ले गए। ब्रूकस ने बताया, कि 'वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता स्कैलीस जिंदा हैं। शूटर मध्यम उम्र का श्वेत शख्स लगा रहा था। वह इस बात से अंजान नहीं था कि वह किस पर गोली चला रहा है। गनमैन निश्चित रूप से जानता था कि वह कौन हैं, जिस पर उसने गोली चलाई।'