×

शामली: व्यापारी ने नहीं दी रंगदारी, बदमाशों ने कर दी दिनदहाड़े फायरिंग

By
Published on: 21 Jun 2016 12:03 PM GMT
शामली: व्यापारी ने नहीं दी रंगदारी, बदमाशों ने कर दी दिनदहाड़े फायरिंग
X

शामली: कानून व्यस्था को लेकर शामली जनपद का कैराना जहां सुर्खियों में है वहीँ रंगदारी मांगने वालो का हौसला भी बुलंद है। बुढ़ाना रोड पर प्रगति मार्केट में स्थित एक मेडिकल स्टोर के मालिक पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने रंगदारी न देने पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। ख़ास बात यह कि मेडिकल स्टोर के मालिक को पुलिस सुरक्षा मिली थी जिसे कुछ ही दिन पहले हटा लिया गया था। इस घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि मेडिकल स्टोर के मालिक ने काउंटर के नीचे घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

क्या है मामला ?

-मामला जनपद मुख्यालय पर कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर प्रगति मार्केट में स्थित कमल मेडिकल स्टोर का है।

-कमल से करीब एक माह पहले 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी।

-कमल ने बदमाशो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।

-पुलिस ने कमल को सुरक्षा भी दी थी।

-कुछ दिन बीत जाने के बाद जब सबकुछ सही रहा तो पुलिस ने कमल को मुहैया कराई गई सुरक्षा वापस ले ली।

-जिसका फायदा उठाकर मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे पल्सर बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने कमल के मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें ... सपा के भेजे संतों ने कहा- हां, कैराना में गुंडागर्दी से लोग डरे हुए

-कमल ने काउंटर के नीचे घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

-मेडिकल स्टोर पर फायरिंग के मामले में व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया।

-व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने की नारेबाजी घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने की नारेबाजी

क्या कहना है सीओ का

-इस मामले में सीओ शामली का कहना है कि गोली चलने की सूचना मिली थी।

-जानकारी मिली है कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे और गोली चलाकर मौके से फरार हो गए।

-नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है।

Next Story