×

पहली बार फाइटर प्‍लेन उड़ाएंगी देश की बेटियां, रच दिया इतिहास

Rishi
Published on: 17 Jun 2016 10:27 PM GMT
पहली बार फाइटर प्‍लेन उड़ाएंगी देश की बेटियां, रच दिया इतिहास
X

नई दिल्‍लीः भारतीय वायुसेना ने शनिवार को अपने इतिहास में एक नया अध्‍याय जोड़ा। उसने फ्लाइट कैडेट भावना कंठ, फ्लाइट कैडेट मोहना सिंह और फ्लाइट कैडेट अवनी चतुर्वेदी को बतौर फाइटर पायलट वायुसेना में कमीशन प्रदान किया। देश में यह पहली बार हुआ जब लड़कियां लड़ाकू विमान उड़ाएंगी। भावना बिहार, मोहना राजस्थान और अवनी मध्य प्रदेश से हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी

-हैदराबाद के वायुसेना अकादमी में संयुक्‍त ग्रेजुएशन समारोह में कमीशन दिया गया।

-पीएम मोदी ने ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की और इसे गर्व की बात कहा।

-वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

-यह स्‍वर्णिम अवसर है जब महिलाओं को युद्यक भूमिका दी गई।

क्‍या कहा तीनों लड़कियों ने

-इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट तीनों लड़कियां शुरुआती ट्रेनिंग कर चुकी हैं।

-अब ये एक साल की एडवांस ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर में लेंगी।

-भावना ने कहा कि मेरा बचपन का सपना था कि मैं फाइटर पायलट बनूं।

-वहीं, मोहना के मुताबिक वह ट्रांसपोर्ट विमान उड़ाना चाहती थीं, लेकिन प्रशिक्षक ने फाइटर प्लेन उड़ाने को कहा।

-अवनी के मुताबिक कमीशन मिलना एक सपने के पूरे होने जैसा है।

महिलाओं का जलवा

-94 पायलट जो अभी ट्रांसपोर्ट विमान उड़ाती हैं।

-25 हजार से ज्‍यादा महिलाएं देश के सशस्‍त्र बलों में बतौर अधिकारी हैं।

-8.5 प्रतिशत महिलाओं की हिस्‍सेदारी वायुसेना में हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story