सावन का पहला सोमवार आज, यूपी के शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

By
Published on: 10 July 2017 6:18 AM GMT
सावन का पहला सोमवार आज, यूपी के शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
X

लखनऊ/मथुरा : सावन के पहले सोमवार पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश शहरों में शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। वाराणसी, कानपुर, मेरठ, इलाहाबाद और झांसी सहित कई स्थानों पर शिव भक्त सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सावन के पवित्र महीने को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

आज सावन का पहला सोमवार है, जिस वजह से मंदिरों में तड़के 4.30 बजे ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। गंगा तट हो या शहर का कोई भी मार्ग हर ओर 'बोल-बम, बोल-बम' का नारा बुलंद रहा। कांधे पर कांवर उठाए हजारों कांवरिये काशी में नजर आए।

आगे की स्लाइड में जानिए इस ख़ास सोमवार पर कैसे मन्दिरों में जुटी भक्तों की भीड़

काशी के अलावा इलाहाबाद में भी मनकामेश्वर धाम में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग दर्शन पूजन के लिए कतारों में खड़े हैं। इस दौरान पूरा माहौल भोलेनाथ की जयकरों से गूंजायमान रहा। लखनउ में भी लोग उत्साह के साथ बाबा के दर्शन के लिए शिवालयों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।

आगे की स्लाइड में देखी कैसे शिव की पूजा में जुटी लोगों की भीड़

ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, सोमवार से ही सावन माह की शुरुआत हो गई है और समापन भी सोमवार को ही होगा, जो काफी शुभ है। पं़ मुरारी पांडेय के मुताबिक, सावन की शुरुआत 10 जुलाई से हुई और सात अगस्त को रक्षाबंधन यानी सावन पूर्णिमा है। इनका दावा है कि इस बार के सावन में 50 साल बाद विशेष संयोग बना है।

आगे की स्लाइड में देखी कैसे शिव की पूजा में जुटी लोगों की भीड़

ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शुक्ल बताते हैं कि काफी सालों बाद इस बार सावन मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। खास बात यह कि वैधृति योग के साथ सावन प्रारंभ हो रहा है और आयुष्मान योग के साथ इस मास की समाप्ति होगी। सोमवार, सावन मास, वैधृति योग व आयुष्मान योग सभी के मालिक स्वत: शिव हैं। इसी वजह से इस बार का सावन खास है।

आगे की स्लाइड में देखी कैसे शिव की पूजा में जुटी लोगों की भीड़

उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन महादेव की आराधना से शिव और शक्ति दोनों प्रसन्न होते हैं। इनकी कृपा से दैविक, दैहिक और भौतिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।

आगे की स्लाइड में देखी कैसे शिव की पूजा में जुटी लोगों की भीड़

आगे की स्लाइड में देखी कैसे शिव की पूजा में जुटी लोगों की भीड़

मथुरा: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा है। तड़के ही भोले बाबा के पट खुल गए और श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का अभिषेक किया। मन्दिरों में महिला और पुरुषों की लंबी कतारें लगी। भक्त कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शन कर रहें। भूतेश्वर, गलतेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े। शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आगे की स्लाइड में देखी मथुरा के मंदिरों में कैसे जुटी भक्तों की भीड़

आगे की स्लाइड में देखी मथुरा के मंदिरों में कैसे जुटी भक्तों की भीड़

आगे की स्लाइड में देखी मथुरा के मंदिरों में कैसे जुटी भक्तों की भीड़

Next Story