×

VIDEO: दूसरी शादी कर रहा था पति, ढोल नगाड़े संग बरात लेकर पहुंची पत्नी

Newstrack
Published on: 22 April 2016 4:21 PM
VIDEO: दूसरी शादी कर रहा था पति, ढोल नगाड़े संग बरात लेकर पहुंची पत्नी
X

गोरखपुर: 2 बच्चों की मां ढोल नगाड़े संग बरात लेकर अपने ही पति के घर पहुंच गई। यह नजारा देख लोग दंग रह गए। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है और अपने दूसरे बच्चे को नाजायज बताता है।

देखें वीडियो ...

क्या है मामला ?

-मामला गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के बहरामपुर मोहल्ले का है।

-बेलीपार निवासी सुधा चौधरी (32) ने अपने पति मनीष पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है।

-सुधा ने कहा है कि 8 साल पहले उसकी मुलाकात एक समारोह में मनीष से हुई थी।

-उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया।

-एक साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।

sudha-manish अपने पति मनीष संग पत्नी सुधा

पति बताता है दूसरे बच्चे को नाजायज

-सुधा का कहना है कि शादी से पहले मनीष ने उसके साथ संबंध बनाए जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई।

-शादी के बाद उसके 2 बच्चे हुए।

-सुधा का कहना है कि मनीष उसके दूसरे बच्चे को नाजायज बताता है और पैसों के वजह से दूसरी शादी कर रहा है।

-सुधा ने कहा कि पिछले 8 साल से वह मनीष के साथ ही कुशीनगर के पडरौना में रही थी।

-जब मनीष की शादी कहीं और तय हो गई, तो वह अचानक उसे छोड़कर गायब हो गया।

ससुराल में चल रही थी पति की दूसरी शादी की तैयारियां

-शुक्रवार को सुधा जब बारात लेकर खोराबार के बहरामपुर में अपने ससुराल पहुंची तो उसके होश उड़ गए।

-वहां पर उसके पति मनीष चौधरी की शादी की तैयारियां चल रही थी।

-ससुराल वालों को सुधा के आने की भनक लग गई और मनीष फरार हो गया।

पड़ोस की महिलाओं ने किया झगड़ा

-ससुराल पहुंचने के बाद सुधा घर के बरामदे में ही बैठ गई।

-कुछ ही देर में वहां मोहल्ले के लोग जुट गए।

-मनीष के पड़ोस में रहने वाली महिलाएं सुधा से झगड़ा करने लगीं।

-मामला तूल पकड़ता देख किसी ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी।

क्या कहना है पुलिस का

-मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर एपी सिंह का कहना है कि महिला की पूर्व में शादी हो चुकी है, जिससे उसको 2 बच्चे हैं।

-एपी सिंह ने कहा कि मनीष की शादी के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।

-मनीष की तलाश की जा रही है उसका पता चलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

डीएनए टेस्ट करवाने को तैयार

-सुधा का आरोप है कि उसने खोराबार पुलिस को पति के दूसरी शादी के बारे में कई बार सूचना दी थी।

-इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

-सुधा का कहना है कि उसके दोनों बच्चे मनीष के ही हैं।

-इसके लिए वह डीएनए टेस्ट करवाने को भी तैयार है।



Newstrack

Newstrack

Next Story