TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पांच साल का पार्षद पहुंचा नगर निगम, बैठक में तोड़ा माइक, किया एन्‍जॉय

Admin
Published on: 2 April 2016 10:21 AM IST
पांच साल का पार्षद पहुंचा नगर निगम, बैठक में तोड़ा माइक, किया एन्‍जॉय
X

गोरखपुर: नगर निगम बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां पांच साल के सभासद को देखकर सभी हैरत में पड़ गए। निगम में बोर्ड की बैठक चल रही थी इस दौरान बोर्ड की मर्यादाओं को ताख पर रखकर पार्षद ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं एक पार्षद को इस दौरान गुस्‍सा आ गया तो उन्‍होंने माइक को उठाकर जमींन पर पटक दिया जिससे वह पूरी तरह टूट गया।

क्‍या है पूरा मामला

-शुक्रवार को नगर निगम की बोर्ड की बैठक थी।

-इस दौरान एक पार्षद महोदय अपने बच्चे को लेकर वहां पहुंच गए।

-बच्चा पार्षद पिता की गोद में बैठा था वह सदन की कार्यवाही देखने के साथ ही मजे भी ले रहा था।

-इस दौरान सदन में हंगामा हुआ तो महापौर पार्षदों को माइक लेकर चुप करने लगे।

बच्‍चे ने हवा में लहरा दी फाइल

-इस दौरान वह बच्चा भी हाथ में माइक को पकड़ कर बोलने लगा।

-इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान उसने फाइल में कागज पर लिखे प्रश्नों को हवा में लहरा दिया।

-गोरखपुर नगर निगम बोर्ड की इस बैठक में महापौर, नगर आयुक्त सहित तमाम वार्डो के पार्षद मौजूद थे।

-लेकिन किसी ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई।

-वहां मौजूद लोगों ने एक दूसरे से नगर निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद उस बच्चे के बारे में जानना चाहा।

-बाद में पता चला की ये बच्चा वॉर्ड नंबर 65 के पार्षद विजयराज जायसवाल का बच्चा है।

पार्षद ने तोड़ दी माईक

-वहीं एक पार्षद महोदय को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने माईक को पटक कर तोड़ दिया।

-वह जोर जोर से चिल्लाने लगे सदन में मौजूद किसी ने भी इसका कोई विरोध नहीं किया।

-इन सबको नजरअंदाज करते हुए कार्यवाही चलती रही ।

महापौर डां. सत्या पाण्डेय ने क्या कहा

-मैंने माईक तोड़ते हुए न तो किसी को देखा और न ही सुना।

-लेकिन जिसने भी ऐसा काम किया है उसके खिलाफ कार्यवाही करूंगी।

-बैठक में बच्चा पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।

-आगे से कोई भी सदन की मर्यादा का उलंघन ना करे।



\
Admin

Admin

Next Story