×

दूसरा टेस्टः विंडीज पहली पारी में 196 पर ढेर, भारत 1/126 पर मजबूत

Rishi
Published on: 31 July 2016 4:39 AM IST
दूसरा टेस्टः विंडीज पहली पारी में 196 पर ढेर, भारत 1/126 पर मजबूत
X

किंगस्टनः वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट पर 126 रन बना लिए। इससे पहले विंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 196 रन पर ढेर हो गई। लोकेश राहुल (75) और चेतेश्वर पुजारा (18) नॉटआउट हैं।

मैच में क्या हुआ?

-वेस्टइंडीज के कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

-अश्विन (52/5) की बेहतरीन गेंदबाजी से मेजबान टीम पहली पारी में 196 रन पर ढेर हो गई।

-ब्लैकवुड (62) के अलावा कोई बैट्समैन टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

-विंडीज के सिर्फ 3 बैट्समैन 20 से ज्यादा रन बना सके। सैम्युअल्स (37) और कमिंस (24 नाबाद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

-भारत की ओर से अश्विन (52/5) के अलावा मो. शमी (23/2) और ईशांत शर्मा (53/2) ने अच्छी गेंदबाजी की।

टीम इंडिया की ईनिंग

-पहले दिन भारत का एक विकेट गिरा। शिखर धवन 27 रन बनाकर चेस की बॉल पर आउट हो गए।

-ओपनर के तौर पर उतरे लोकेश राहुल पहले दिन 75 रन पर नॉटआउट बने हुए हैं।

33 साल बाद खराब शुरुआत

-वेस्टइंडीज ने इस मैच में भारत के खिलाफ 33 साल बाद सबसे खराब शुरुआत की।

-इस मैच में उसके शुरुआती तीन विकेट 7 रन पर ही गिर गए थे।

-इससे पहले 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में इंडीज ने 1 रन पर तीन विकेट खोए थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story