×

बिसाहड़ा कांड: चार मई को खुलेगी फॉरेंसिक रिपोर्ट, आएगा निर्णायक फैसला

Admin
Published on: 13 April 2016 7:35 PM IST
बिसाहड़ा कांड: चार मई को खुलेगी फॉरेंसिक रिपोर्ट, आएगा निर्णायक फैसला
X

नोएडा: बिसाहड़ा कांड मामले में मांस की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब मामले की सुनवाई चार मई तय को होगी। चार मई को सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है। इसलिए उम्मीद है कि चार मई को बिसाहड़ा कांड मामले में कोई निर्णायक फैसला आ सकता है।

बुधवार को सभी 18 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं सरकारी वकील की तरफ से आपत्ति के बाद अब मांस की फॉरेंसिक रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

क्या था मामला ?

-28 सितंबर की रात बिसाहड़ा गांव में गो हत्या की सूचना पर अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी

-अखलाक के बेटे दानिश को भी पीट कर अधमरा कर दिया गया था।

-घटना के बाद 19 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।

-एक आरोपी को पुलिस जांच में क्लीन चिट मिली थी।

-मामले में कुल 18 आरोपी जेल में बंद हैं।

हाईकोर्ट में भी चार को सुनवाई

-बिसाहड़ा कांड मामले में ग्रामीणों की ओर से एक रिट याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है।

-इसमें बिसाहड़ा कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है।

-प्रदेश सरकार की ओर से हलफनामा कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।

-चार मई को आने वाले फैसले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।



Admin

Admin

Next Story