×

अखिलेश का तंज- बना रहे थे 'गड्ढा मुक्त' सड़क, बन गया 'गोबर युक्त'

aman
By aman
Published on: 10 Sep 2017 12:06 PM GMT
अखिलेश का तंज- बना रहे थे गड्ढा मुक्त सड़क, बन गया गोबर युक्त
X

कुशीनगर: प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज (10 सितंबर) कुशीनगर में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गाय और गड्डा मुक्त सड़कों पर चुटकी लेते हुए वर्तमान राज्य सरकार को घेरा।

कुशीनगर के रामकोल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, कि 'विधानसभा चुनाव के वक़्त 'गाय' को बड़ा मुद्दा बनाया गया। मगर आज की तारीख में देखें तो गाय सड़कों पर घूम रही हैं। वो यहीं नहीं रुके कहा, कि 'शहरों में बड़े पैमाने पर गाय पहुंच गई हैं। उनके साथ-साथ सड़कों पर गोबर भी पहुंच गया है।'

ये भी पढ़ें ...पूर्व CM अखिलेश यादव पहुंचे गोरखपुर, समाजवादी बस से कुशीनगर रवाना

जमकर उड़ाया मजाक

राज्य की योगी सरकार पर लगातार हमलावर अखिलेश ने कहा, कि 'लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री जी रहते हैं, वहां की सड़कों पर भी 5 हजार जानवर घूम रहे हैं।' मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, कि 'बीजेपी सरकार ने 'गड्ढा मुक्त' सड़कों का वादा किया था, मगर अब हर तरफ गोबर ही गोबर नजर आता है। अखिलेश ने कहा, 'लखनऊ की तीन-चार सड़कों को छोड़ दें, तो हर जगह गोबर ही गोबर दिखाई देता है।'

ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो: छलक रहा समाजवादियों का दर्द, अखिलेश की भी दिखी कसक

डीएम को सौंप आएंगे

अखिलेश यादव ने कहा, कि 'हम इसके लिए कोई आंदोलन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, कि 'सरकार सड़कों पर घूम रहे जानवरों का इंतजाम करे, नहीं तो सपा के कार्यकर्ता डीएम से समय मांगकर उन्हें सौंप आएं।'

ये भी पढ़ें ...अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- सरकार काले धन को गाय, बछड़ों की देखभाल में लगाए

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story