TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्‍वर्ण पदक विजेता पूर्व भारतीय हाॅकी कैप्‍टन मोहम्‍मद शाहिद का निधन

Newstrack
Published on: 20 July 2016 12:17 PM IST
स्‍वर्ण पदक विजेता पूर्व भारतीय हाॅकी कैप्‍टन मोहम्‍मद शाहिद का निधन
X

नई दिल्‍लीः साल 1980 के मास्‍को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के सदस्य मोहम्मद शाहिद का बुधवार को गुड़गांव के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 56 साल के थे । पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें 29 जून को बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। बाद में उन्हें गुड़गांव के मेदांता हास्पिटल भेजा गया। उनको किडनी और लीवर की बीमारी थी। काफी दिनों से वहां उनका इलाज चल रहा था।

-शाहिद के परिवार में पत्नी परवीन ,एक बेटा और एक बेटी है। वाराणसी में पैदा हुए शाहिद शानदार फारवर्ड खिलाड़ी थे ।

-उन्हें ड्रिवलिंग में महारथ हासिल थी। उन्हें 1980.81 में अर्जुन पुरस्कार और 1986 में पदमश्री से सम्‍मानित किया गया।

-शाहिद 1982 में दिल्ली में और 1986 में दक्षिण कोरिया के सियोल में हुए एशियन गेम्स में भी भारतीय हाॅॅकी टीम के सदस्य थे ।

-शाहिद को पहली बार 1979 में जूनियर हाॅॅकी टीम में शामिल किया गया था।

वेस्ट फारवर्ड खिलाडी का पुरस्कार

-जूनियर टीम को उसी साल फ्रांस में विश्व कप खेलने जाना था ।

-शाहिद जूनियर विश्व कप टीम में भी शामिल हुए। कुवालालंपुर में हुए उस जूनियर विश्व कप में भाष्करण भारतीय टीम के कप्तान थे ।

-मैदान पर जफर इकबाल के साथ उनकी जोड़ी शानदार थी ।

-फारवर्ड खेलने वाले शाहिद तेजी से र्डिवलिंग कर गेंद को आगे ले जाते और तेज पास जफर इकबाल को देते जो उसे गोल में तबदील कर देते थे ।

-कराची में 1980 में हुए चैंपियन ट्राफी में शाहिद को वेस्ट फारवर्ड खिलाडी का पुरस्कार मिला था ।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story