TRENDING TAGS :
नहीं रहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, 93 साल की उम्र में हुआ निधन
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के युग पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरूवार (16 अगस्त) को 93 साल की उम्र में निधन हो गया। अटल जी साल 2009 से व्हीलचेयर पर थे और डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने एम्स में अपनी आखिरी सांसे ली। उन्होंने 5 बजकर 5 मिनट पर आखिरी सांस ली।
11 जून को अटल जी एम्स में भर्ती हुए थे। पिछले 9 हफ्तों से उनकी हालत स्थिर थी। दुर्भाग्यवश पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत नाजुक हो गई, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: अटल जी की हालत बेहद नाजुक, उनके आ जाने से कितनी बदल गई देश की राजनीति
बता दें, वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं। वाजपेयी जी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। 93 साल के वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए भारतीय राजनीति में कदम रखा था। वाजपेयी ने 1942 से 2004 तक राजनीति में सक्रिय रहे।