×

'दीदी' के मंत्री की इस नसीहत को अपनाकर केंद्र को रोज नहीं बदलने पड़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Manali Rastogi
Published on: 13 Sept 2018 8:52 AM IST
दीदी के मंत्री की इस नसीहत को अपनाकर केंद्र को रोज नहीं बदलने पड़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
X

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी व महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार का घेराव जारी है। विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। जहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहरा रही हैं तो वहीं अब इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी की जमीनी हकीकत जानने के लिए फिर पहुंचे योगी

अमित मित्रा ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार को ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि ईधन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही रुपया भी कमजोर हो रहा है। ऐसी स्थिति में इसका असर चालू खाते पर पड़ रहा है। ये स्थिति काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

बंगाल चैंबर की वार्षिक आम सभा में मित्रा ने ये सब बातें कही। इस दौरान ये भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विभिन्न हलकों में गंभीर चिंता जताई जा रही है। बता दें, तृणमूल कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का लगातार विरोध कर रही है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story