×

G20 Summit : मोदी और ट्रंप में नजर आई नजदीकी, क्या गुल खिलाएगी

Rishi
Published on: 8 July 2017 9:37 PM IST
G20 Summit : मोदी और ट्रंप में नजर आई नजदीकी, क्या गुल खिलाएगी
X

हैंबर्ग : जर्मनी के हैंबर्ग में जी-20 सम्मेलन में शरीक होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ से इशारा किया और अचानक उनकी ओर बढ़े तथा अनौपचारिक बातचीत की। जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि अरविंद पनगढ़िया ने ट्वीट किया, "बैठक के कुछ उम्दा क्षण।"

अरविंद ने ट्रंप और मोदी की साथ में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जी-20 सम्मेलन के दौरान अचानक बातचीत का क्षण, अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को हाथ हिलाकर इशारा किया, उनकी ओर चलकर गए, दोनों के बीच बातचीत के दौरान दूसरे देशों के नेता उन्हें घेरे रहे। उम्दा क्षण।"

अरविंद ने ट्रंप और मोदी के बीच अनौपचारिक बातचीत की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें इन दोनों के अलावा इंडोनेशिया के जोको विडोडो और एक अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा।

ट्रंप और मोदी के बीच सघनता का एक और उदाहरण देखने को मिला, जब जी-20 में शामिल सभी देशों के शीर्ष नेताओं की संयुक्त तस्वीर में ट्रंप, मोदी के साथ खड़े नजर आए।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story