×

डांस कराने के बाद बनाया बंधक, फिर 10 दबंगों ने किया गैंगरेप

Newstrack
Published on: 30 Jun 2016 9:50 AM IST
डांस कराने के बाद बनाया बंधक, फिर 10 दबंगों ने किया गैंगरेप
X

आगराः थाना कागारोल में आॅर्केस्ट्रा कार्यक्रम में मथुरा से आई दो डांसरों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 10 दबंग तीन डांसरों को जबरन उठाकर ले गए। फिर उनको बंधक बनाकर गैंगरेप किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। दहशत के चलते लड़कियां चार दिन बाद पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटा सकीं। लड़कियों ने बुधवार देर रात थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें... म्यूजिक स्कूल में दलित छात्रा से गैंगरेप, 2 टीचर अरेस्ट, तीन फरार

कार्यक्रम करने कागारौल आई थी डांसर

-मथुरा के थाना जमनापार क्षेत्र की रहने वाली युवतियां ऑर्केस्ट्रा पार्टी चलाती हैं।

-डांस ग्रुप की लीडर के मुताबिक 25 जून को उनके पास कागारौल के दिगरौता के नगला बिजा निवासी जितेंद्र अपने साथी राज के साथ आया।

-उनके ग्रुप को गांव में एक कार्यक्रम में ले गया।

-कार्यक्रम खत्म होने के बाद जितेंद्र और उसके साथी अश्लील हरकते करने लगे।

-विरोध करने पर जितेंद्र और राज अपने दस साथियों के साथ तीनों युवतियों को जबरन अगवा करके ले गए।

-गांव में किसी जगह एक कमरे में बंधक बना उनके साथ एक दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

दबंगों के डर से नहीं गई थाने

-दबंगों ने गैंगरेप के बाद लड़कियाें को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।

-युवकों के चंगुल में दोबारा फंसने की दहशत के चलते तीनों लड़कियों की थाने जाने की हिम्मत नहीं हुई।

-वह चुपचाप घर लौट आईं। उधर, युवकों को नशा उतरने के बाद अपने फंसने की आशंका सताने लगी।

-उन्होंने डांस ग्रुप की लीडर को फोन पर आगरा में कदम न रखने की धमकी देनी शुरू कर दी।

एसएसपी के यहांं की शिकायत

-लड़कियों ने परिवार के लोगोंं को इस बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

-इसके बाद ऑर्केस्ट्रा पार्टी की तीनों लड़कियां बुधवार को एसएसपी के यहां शिकायत करने पहुंची।

-वहां से उन्हें केस दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कागारौल थाने भेजा गया।

-बुधवार देर रात थाने पहुंची तीनों युवतियों की ओर से डांस ग्रुप की लीडर ने तहरीर दी।

क्या कहना है पुलिस का

-एसओ कागारौल हरी शंकर चंद ने बताया कि मामले में जितेंद्र और राज के अलावा उनके दस अज्ञात साथियों के खिलाफ बंधक बनाकर गैंगरेप के आरोप में केस दर्ज किया है।

-तीनों लड़कियों का गुरुवार सुबह मेडिकल कराया जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story