TRENDING TAGS :
शर्मनाक: छपरा जिले में नाबालिग संग 18 लोगों ने किया रेप, 4 गिरफ्तार
छपरा: बिहार के छपरा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां परसागढ़ विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के साथ 18 लोगों ने रेप किया। इनमें से 2 शिक्षक और 15 छात्र शामिल हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कई महीनों तक गैंगरेप किया गया। यही नहीं, इसके साथ ही उसे ब्लैकमेल भी किया गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: दिल दहलाने वाला वीडियो: वह भैया-भैया चिल्लाती रही, दरिंदे खींचते रहे
इन चार में से एक प्रिंसिपल, 2 छात्र और 1 शिक्षक हैं। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 में उसके साथ उसके एक क्लासमेट ने दुष्कर्म किया। इसके बाद क्लास के और चार-पांच साथियों ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। मामला फिर और आगे बढ़ गया, जिसके बाद दो शिक्षकों और प्रिंसिपल ने भी उसके साथ रेप किया।
13 वर्षीय पीड़ित छात्रा का ये भी कहना है कि उसके साथ ये सब 6 महीनों तक होता रहा। वहीं, छात्रा ने बड़ी हिम्मत करके अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन जाकर शुक्रवार को मामला दर्ज कराया। जब थानेदार अनुज कुमार सिंह ने नाबालिग की आपबीती सुनी तो वो भी दंग रह गए। ऐसे में आनन-फानन में पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।