×

INS विक्रमादित्य पर रिपेयर के दौरान गैस लीक, दो नौसैनिकों की मौत

By
Published on: 10 Jun 2016 9:11 PM IST
INS विक्रमादित्य पर रिपेयर के दौरान गैस लीक, दो नौसैनिकों की मौत
X

कारवाड़: विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर गैस लीक होने से दो नौसैनिकों की मौत हो गई है। हादसा कर्नाटक के कारवाड़ में हुआ है। बताया जाता है कि पोत में रिपेयर के दौरान हादसा हुआ। गनीमत रही कि विक्रमादित्य पर इस दौरान ज्यादा लोग सवार नहीं थे। आईएनएस विक्रमादित्य देश का प्रमुख विमानवाहक पोत है।

दुर्घटना एसटीपी सीवेज प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव की वजह से हुआ है। इस हादसे में दो की मौत हुई है और चार को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो नौसैनिक और दो सिविलयन वर्कर हैं। दो नौसैनिकों की हालत स्थिर है। मरने वालों के नाम हैं राकेश कुमार और श्रीमोहन दास कोलंबेकर। इनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

बता दें कि ये भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक विमानवाहक पोत है। इसे साल 2013 में नौसेना में शामिल किया गया था। इस विमानवाहक पोत में मिग 29-के जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हैं। नौसेना में शामिल होने के बाद ये पहला मौका है जब इस विमानवाहक पोत पर कोई दुर्घटना हुई है। नौसेना ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी बनाई है।



Next Story