×

सीरिया में इस्लामिक स्टेट हमले में रूस के जनरल असापोव की मौत

By
Published on: 25 Sept 2017 8:43 AM IST
सीरिया में इस्लामिक स्टेट हमले में रूस के जनरल असापोव की मौत
X

मॉस्को: पूर्वोत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा की गई गोलाबारी में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : इराकी सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, आईएस के 80 आतंकियों को मार गिराया

समाचार एजेंस सिन्हुआ ने सैन्य बयान के हवाले से बताया, "आईएस की ओर से अचानक मोर्टार दागे जाने से लेफ्टिनेंट जनरल वालेरी असापोव गंभीर रूप से घायल हो गए।"

यह भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट ने जारी किया नया वीडियो, दी ईरान पर हमले की धमकी

दस्तावेज के मुताबिक, असापोव डेर अल-जौर को आईएस के चंगुल से आजाद कराने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत रूसी सैन्य सलाहकार समूह का सदस्य था।

यह भी पढ़ें : सीरियाई बलों ने होम्स में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ घेरा

बयान के मुताबिक, इस हमले में मारे गए जवान को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।

-आईएएनएस



Next Story