TRENDING TAGS :
जब क्रैश हुई साइट तो 251 रुपए के मोबाइल के लिए फूंका 300 का पेट्रोल
नोएडा: सबसे सस्ते स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 की दीवानगी लोगों सिर इस कदर चढ़ी कि बुकिंग खुलने से पहले ही वेबसाइट क्रैश हो गई। महज 251 रुपए में स्मार्टफोन लेने के लिए लोग 300 रुपए का पेट्रोल खर्च कर मोबाइल कंपनी के ऑफिस पहुंच गए। गाजियाबाद, ग्रेटरनोएडा,सिकंदराबाद से हजारों लोग नोएडा के सेक्टर-63 स्थित रिंगिंग बेल्स के बाहर जमा हो गए। हालांकि यहा भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लोग इसे मेक इन इंडिया की पहल नहीं, बल्कि कंपनी की सोची-समझी साजिश मान रहे हैं।
रिंगिंग बेल्स के बाहर लगा नोटिस
हर सेकेंड 6 लाख लोग खोल रहे थे वेबसाइट
-गुरुवार सुबह 6 बजे से स्मार्टफोन के लिए बुकिंग शुरू होनी थी।
-लेकिन एक साथ लाखों लोगों के वेबसाइट खोलने की वजह से यह सुबह 5 बजे ही क्रैश हो गई।
-प्रति सेकंड 6 लाख 2० हजार लोगों ने इसे सब्सक्राइब करने की कोशिश की।
-इस पर कंपनी ने इतना ही कहा जब भी होगा सिर्फ ऑनलाइन ही बुकिंग होगी।
-बातचीत में लोगों ने बताया कि वह सुबह छह बजे से ही बुकिंग की कोशिश में लगे थे।
क्या है समस्या?
-फ्रीडम251 मोबाइल के लिए इसकी वेबसाइट खुलने के जानकारियां भी दे रही है।
-लेकिन बार-बार शिपिंग एड्रेस डालने के लिए कहा जा रहा है।
-सबमिट करने के बाद पेज रिफ्रेश होकर पिछले पेज पर चला जा रहा है।
-जिससे बुकिंग और पेमेंट नहीं हो रहीहै।
- बताते दे कि अब तक एक भी मोबाइल की बुकिंग नहीं हो पाई है।
रिंगिंग बेल्स कंपनी के बाहर जमा लोग
सोशल नेटवर्किंग पर गुस्से का इजहार
-बुकिंग नहीं होने और कंपनी के खिलाफ कमेंट जारी है।
-सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोग कमेंट से गुस्से का इजहार कर रहे है।
-ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सएप पर बेवकूफ बनाने संबंधित कमेंट पोस्ट किए जा रहे है।
क्या है पूरा मामला?
-मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत अब हर हाथ में स्मार्टफोन ।
-ऐसी ही कुछ घोषणा रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने की है।
-फोन की बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे शुरू होगी
-21 फरवरी रात 8 बजे बंद हो जाएगी
-फोन की डिलीवरी 30 जून तक कर दी जाएगी ।
रिंगिंग बेल्स कंपनी
ये है स्मार्टफोन का फीचर
-फोन का नाम फ्रीडम इंडिया रखा गया है ।
-रिंगिंग बेल्स
-फोन की एक साल वारंटी होगी ।
-इसमें दो सिम लग सकेगे और 8जीएम इंटरनल मेमोरी होगी ।
-3.2 एमपी बैक और 0.3 फ्रंट कैमरा होगा।
-एक जीबी रैम होगा ।