×

VIDEO: बरात देखने गई नाबालिग से गैंगरेप, बेहोशी हालत में खेत में मिली

Admin
Published on: 20 April 2016 3:54 PM IST
VIDEO: बरात देखने गई नाबालिग से गैंगरेप, बेहोशी हालत में खेत में मिली
X

बिजनौरः शहर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में गई एक नाबालिग के साथ गांव के तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट भी की। लड़की बेहोशी की हालत में खेत में मिली है। घटना के बाद से तीनों आरोपी अभी भी फरार हैं।

क्‍या है मामला

-बिजनौर थाना शहर कोतवाली के पृथ्वीपुर गांव में देर रात 3 लड़कों द्वारा नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।

-विक्टिम शादी में गई थी इसी दौरान गांव के सोनू और 2 अज्ञात लड़कों ने उसे जबरन उठाकर रेप किया।

-विरोध करने पर सोनू और उसके साथियों ने मारपीट भी की।

-आरोपियों के घरवाले गांव में पंचायत कर वि‍क्टिम परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

-रेप की घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

यह भी पढ़ें... स्टूडेंट ने गैंगरेप-MMS के बाद किया था सुसाइड, 7 दोषियों को 10 साल कैद

विक्टिम के पिता ने क्‍या कहा

-गांव के ही 3 लड़कों ने बेटी के साथ गैंगरेप किया है।

-बेटी रात में बरात देखने के लिए गई थी। आरोपी उसे अगवा कर खेतों में ले गए और गैंगरेप किया।

खेत में बेहोश मिली विक्टिम

-बेहोशी की हालत में देर रात विक्टिम एक खेत में परिजनों को मिली।

-अब आरोपी विक्टिम परिवार पर फैसला करने का भी दबाव बना रहे हैं।

-एसपी सिटी एमएम बेग ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।



Admin

Admin

Next Story