×

दलित स्टूडेंट से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर हाथ-पैर बांध लगा दी आग

Admin
Published on: 26 Feb 2016 9:20 PM IST
दलित स्टूडेंट से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर हाथ-पैर बांध लगा दी आग
X

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के सिवान में तीन मनचले दरिंदों ने एक दलित स्टूडेंट को जिंदा जला दिया। रेप में नाकाम होने पर झल्लाए दरिंदों ने स्टूडेंट के हाथ-पैर बांधकर आग लगा दी। स्टूडेंट जान बचाने के लिए जली अवस्था में अपने घर की तरफ भागी। इसे देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव वालों की मदद से स्‍टूडेंट को जिला हॉस्पिटल भेजा, लेकिन तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

क्‍या है पूरा मामला?

-एक दलित स्‍टूडेंट शौच के लिए गांव के सिवान स्थित गन्ने के खेत में गई थी।

-खेत में पहले से मौजूद तीन दरिंदों ने स्‍टूडेंट को अपने हवस का शिकार बनाना चाहा।

-नाकाम होने पर उसके हाथ पैर बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंसा और आग के हवाले कर दिया।

क्‍या कहते हैं परिजन?

-रस्सी में जब आग लगी तो स्‍टूडेंट के हाथ-पैर खुल गए और वह घर की तरफ भागी।

-इस वारदात से वह इतना झुलस गई कि घर के लोग ही पहचान नहीं पा रहे थे।

-परिजनों को शक है कि रेप के बाद सबूत मिटाने के लिए स्‍टूडेंट को शोहदों ने आग के हवाले किया।

सपा जिलाध्‍यक्ष ने क्‍या कहा?

-पीड़ित दलित स्‍टूडेंट के साथ अमानवीय घटना हुई है।

-इसकी जितनी घोर निंदा की जाए कम है।

पुलिस अधीक्षक रामकिशोर ने क्‍या कहा?

-इस पूरी घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।

-कुछ माह पहले छात्रा के चाचा ने अरहर के खेत में सोनू को एक लड़की के साथ पकड़ा था।

-चाचा ने दोनों की एक वीडियों क्लिप बना लिया था। इसको लेने के लिए काफी दिनों से दोनों के बीच नोकझोंक चल रही थी।

-आशंका है कि बदले की भावना से दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया ।

-फिलहाल तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story