×

गोरखपुर हादसा: बच गए डीएम रौतेला, नप गए एडीएम प्रशासन

Gagan D Mishra
Published on: 17 Aug 2017 3:03 PM IST
गोरखपुर हादसा: बच गए डीएम रौतेला, नप गए एडीएम प्रशासन
X
गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी: DM की रिपोर्ट से खुलासा, खुली लापरवाही के परतें

लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चो की मौत पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। सरकार ने जिले के एडीएम का ट्रांसफर कर दिया है। डीएम की रिपोर्ट आने के बाद ये पहली कार्रवाई है। हालांकि रिपोर्ट में एडीएम का नाम नहीं था।

गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में 48 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि जिले के जिलाधिकारी राजीव रौतेला पर सरकार कार्रवाई कर सकती है, लेकिन सरकार ने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंप कर ये साफ़ कर दिया था कि फिलहाल उन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी है। आज सरकार ने एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ का ट्रांसफर कर दिया। यह कार्रवाई गोरखपुर हादसे से जोड़ कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े...गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी: DM की रिपोर्ट से खुली लापरवाही की परतें

प्रभुनाथ को राजस्व परिषद में उप भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर केशव कुमार को गोरखपुर का एडीएम प्रशासन नियुक्त किया गया है।

बतादें, गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत की जांच रिपोर्ट कल वहां के डीएम राजीव रौतेला ने सीएम को सौंपी थी। जिसमे मौत का कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक जाने और डॉक्टर्स के बीच समन्वय न होना बताया गया था।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story