×

अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड होंगे वापस, नये कार्ड जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू

सपा सरकार के दौरान प्रदेश में पीडीएस के तहत 3 करोड़ 14 लाख राशन कार्ड बांटे गए थे। अखिलेश यादव की तस्वीर वाले ये राशन कार्ड पिछले वर्ष अक्टूबर में राज्य के लिए फूड सिक्युरिटी बिल लागू करने के बाद जारी किए गए थे।

zafar
Published on: 1 April 2017 2:51 PM IST
अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड होंगे वापस, नये कार्ड जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू
X

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता के बीच मौजूद सरकारी दस्तावेजों से धीरे धीरे बाहर होंगे। इस कदम की एक कड़ी प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बांटे गए राशन कार्ड हैं। इन राशन कार्डों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी है। नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन कार्डों से अखिलेश यादव की तस्वीर हटा कर नए राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं।

हुई थी आपत्ति

सपा सरकार के दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत करीब 3 करोड़ 14 लाख राशन कार्ड बांटे गए थे।

अखिलेश यादव की तस्वीर वाले ये राशन कार्ड पिछले वर्ष प्रदेश में अधिनियम लागू करने के बाद जारी हुए थे।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम केंद्र सरकार की योजना थी इसलिए प्रदेश बीजेपी ने अखिलेश के फोटो पर तब भी आपत्ति की थी।

आपत्ति करने वालों में केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल थे, जो अब उपमुख्यमंत्री हैं।

नये स्मार्ट कार्ड

मुख्यमंत्री ने नये कार्ड जारी करने के आदेश दिए हैं, जो स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधा वाले होंगे।

कार्ड को लेकर घोटाला न हो इसलिए इन्हें आधार कार्ड से जोड़े जाने की योजना है।

आधार से लिंक होने और स्मार्ट कार्ड तकनीक के चलते इसके तहत ली जाने वाली सुविधाओं की सरकार के पास जानकारी रहेगी।

अखिलेश की तस्वीरों वाले पुराने कार्डों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।



zafar

zafar

Next Story