×

VIDEO: दुल्हन सा सजा मरदान पैलेस, NRI अजय के बेटे की हो रही है शादी

Admin
Published on: 25 April 2016 11:31 AM IST
VIDEO: दुल्हन सा सजा मरदान पैलेस, NRI अजय के बेटे की हो रही है शादी
X

एंटाल्या/तुर्की: मशहूर मरदान पैलेस दुल्हन की तरह सजा हुआ है। बैंड-बाजे की धुनें सुनाई दे रही हैं। चारों तरफ खुशियों का माहौल है। सभी नाच-गाने में मशगूल हैं क्योंकि आज हो रही है चर्चित एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे की शाही शादी। गुप्‍ता फैमिली होटल में पहले से ही पहुंच चुकी है। इस समय शादी की रस्में चल रही हैं । इस शाही शादी में कई नामी हस्तियां पहुंची हैं। शादी के बाद सहारनपुर में रिसेप्‍शन होगा।

कैसे हैं शादी में इंतजाम ?

-एनआरआई अजय गुप्‍ता ने अपने बेटे कमल गुप्ता की शादी के लिए तमाम इंतजाम वीवीआईपी किए हैं।

-वेडिंग कार्ड से लेकर मेहमानों की विदाई तक सभी कुछ स्पेशल होगा।

-रिसेप्शन के लिए बांटे गए कार्ड्स भी खासतौर पर तैयार कराए गए हैं।

शादी के दौरान की तस्वीरें शादी के दौरान की तस्वीरें

पंचकूला-देहरादून रोड पर होगा रिसेप्शन

-पंचकूला-देहरादून रोड पर करीब 50 बीघा के लंबे चौड़े ग्राउंड में शादी का रिसेप्शन होगा।

-इस ग्राउंड में रिसेप्शन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं।

-रिसेप्शन की सभी तैयारियों की जिम्मेदारी दिल्ली की पार्टी को दी गई है, जो सजावट से लेकर कैटरिंग आदि की व्यवस्था करेगी।

Admin

Admin

Next Story