×

ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का निधन, संगीत हस्तियों ने जताया दुःख

संगीत जगत में उस वक्त हर कोई ग़मगीन हो गया, जब देश की प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी के निधन की ख़बर आई। दुनिया भर में उनके फैंस काफी दुखी हैं।

By
Published on: 25 Oct 2017 10:01 AM IST
ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का निधन, संगीत हस्तियों ने जताया दुःख
X

मुंबई: संगीत जगत में उस वक्त हर कोई ग़मगीन हो गया, जब देश की प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी के निधन की ख़बर आई। दुनिया भर में उनके फैंस काफी दुखी हैं। तो वहीं सुर की मल्लिका लता मंगेशकर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी सहित संगीत जगत की तमाम हस्तियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहीं ठुमरी गायिका गिरिजा देवी, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

बता दें कि 88 वर्षीय गिरिजा देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं। मंगलवार को इलाज के दौरान रात के करीब 8.55 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर करते हुए उन्हें याद किया।

'ठुमरी क्वीन' गिरिजा देवी को उनके बेमिसाल योगदान के लिए पद्मश्री, पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण तक से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा महा संगीत सम्मान अवार्ड समेत कई पुरस्कारों से भी उन्हें नवाजा जा चुका है।















Next Story