TRENDING TAGS :
वाह बेटी: शादी के दिन दहेज मांगने वाले दूल्हे को ठुकराया, कर दिया केस
कौशांबी : शादी वाले दिन ही दुल्हन बनने वाली लड़की ने दहेज़ की मांग करने वाले दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं लड़की ने दहेज लोभी लड़के और उसके परिवार के खिलाफ कोखराज थाने में शिकायत भी दर्ज करावा दी है।
क्या है मामला ?
-चरवा थाना क्षेत्र के मलाक नागर गांव में रहने वाली दिव्या (बदला हुआ नाम) की शादी कोखराज थाना के पल्टीपुर गांव में रहने वाले सूरज पटेल से तय हुई थी।
-बुधवार को दोनों की शादी होनी थी।
-दिव्या के परिजनों ने लड़के वालों को सगाई समारोह में 50 हजार रुपए और तिलक में 1 लाख रुपए के अलावा काफी सामान उपहार में दिया था।
लड़की वाले कर रहे थे शादी की तैयारियां
-तिलक के बाद सूरज और उसके परिवार वाले शादी में 5 लाख रुपए और 2 बीघा खेत की मांग करने लगे।
-दहेज की भारी भरकम मांग सुनकर दिव्या के परिजन परेशान हो गए।
-जब दिव्या को इस बात का पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
-इतना ही नहीं दिव्या ने दहेज लोभी लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ कोखराज थाने में शिकायत भी दर्ज करावा दी है।
लड़की के घर वालों ने बेटी के साहसिक कदम को सराहा
दहेज लोभियों से संबंध न बनाना ही बेहतर
-दिव्या के चाचा राम सिंह का कहना है कि जो परिवार शादी से पहले दुल्हन के परिवार से अधिक रूपयों का लालची हो उसके साथ संबंध न करना ही बेहतर है।
-दिव्या की चाची अपनी भतीजी के इस फैसले से खुश हैं। वह कहती हैं कि इससे समाज में बेहतर संदेश जाएगा और दहेज़ के लालचियों को सबक मिलेगा।
क्या कहना है पुलिस का
-शादी से पहले दहेज़ की मांग करने वालों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दिव्या का यह साहसिक कदम समाज के लिए बेहतर पहल है।
-दहेज़ लोभियों के खिलाफ जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।